HNN / नाहन
जयराम सरकार ने कई अच्छी योजनाएं शुरू की, लेकिन सरकार के काम जनता तक न पहुंचा पाने और कांग्रेस के दिवंगत नेताओं के प्रति सहानुभूति और अति आत्मविश्वास से उपचुनाव में भाजपा की हार हुई है। यह बात होटल पीटरहॉफ शिमला में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बीच आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के डबल इंजन ने राज्य में विकास के नए आयाम गढ़े।
लंबे समय से लटकी अटल टनल को तैयार कर देश और राज्य को सौगात दी। विभिन्न तरह के कार्य और फैसले लिए जिनसे जनता का लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही हिमाचल आ सकते हैं। अभी उनके दौरे की तारीख तय नहीं है, पीएमओ से समय मिलते ही पीएम के दौरे की घोषणा कर दी जाएगी। सुरेश कश्यप ने उपचुनाव में मिली हार के कारणों के जवाब में कहा कि सीएम जयराम सरकार और वह खुद संगठन की तरफ से हार की जिम्मेदारी लेते हैं।
कश्यप ने कहा कि हार कर बैठा नहीं जाता बल्कि उसे सीख कर आगे बढ़ा जाता है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का सम्मेलन और 23 दिसंबर से डोर टू डोर महासंपर्क कर लोगों से जुड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के साथ मिलकर 2022 में चुनाव जीतकर एक बार फिर सरकार बनायेंगे।