Himachalnow/शिमला
शिमला में सरकारी स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। अंग्रेजी प्रवक्ता पर आरोप लगे हैं और पुलिस ने यौन उत्पीड़न के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पीड़ित छात्रा डर गई और सहमी सी रहने लगी।
पीड़िता ने अपने सहपाठियों को जानकारी दी और स्कूली छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से आरोपित शिक्षक की शिकायत की। स्कूल की सैक्सूअल हरासमेंट कमेटी ने अपने स्तर पर मामले की जांच की और फिर स्कूल के प्रधानाचार्य ने सुन्नी थाने में आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस के मुताबिक आरोपित शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (1) व पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बीच आरोपित शिक्षक पर अब निलंबन की तलवार लटक गई है। एफआईआर के बाद शिक्षा विभाग आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में जुट गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group