CEMENT-1-1.jpg
Share On Whatsapp

HNN/ सोलन

जिला सोलन के अर्की में एक व्यक्ति को सरकारी सीमेंट से अपना आशियाना बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सरकारी सीमेंट के 22 बैग बरामद किए साथ ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

इस दौरान जब टीम ने विजय तनवर पुत्र मुन्शी राम निवासी गांव बसंतपुर तहसील अर्की के घर पर छापा मारा तो मौके से सरकारी सीमेंट के 22 बैग बरामद हुए। बताया जा रहा है कि विजय तनवर इस सरकारी सीमेंट को घर में लेंटर डालने के लिए प्रयोग में ला रहा था।

लिहाज़ा टीम ने विजय तनवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में लिया। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Share On Whatsapp