HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के देहरा में देर रात सरकारी आवास में खड़ी दो गाड़ियां आग की भेंट चढ़ गई। वहां मौजूद चौकीदार ने जब गाड़ियों में आग लगी देखी तो उसने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया और सरकारी आवास में रहने वाले सहायक अभियंता को इसकी जानकारी दी। आग की लपटें देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी आग बुझाने में जुट गए।
इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग को बुझाया लेकिन तब तक दोनों कारें आधे से ज्यादा जल चुकी थी। गाड़ियों में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने की है।