लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

समर्थ एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण के लिए उद्योग, पर्यटन व ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत कर रही सरकार /हर्षवर्द्धन चौहान

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 15 अप्रैल 2025 at 5:21 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन

हिमाचल दिवस के अवसर पर सोलन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उद्योग मंत्री ने किया ध्वजारोहण

ग्रामीण आर्थिकी, उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को समर्थ और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए हर क्षेत्र में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण आर्थिकी, पर्यटन और उद्योग को सुदृढ़ कर खुशहाली के नए द्वार खोले जा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

32 हजार युवाओं को दी गई नौकरियां, 20 हजार पद और सृजित
उन्होंने बताया कि सरकार के साढ़े दो वर्षों के कार्यकाल में अब तक 32 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 20 हजार नए पद सृजित किए गए हैं।

प्रदेश में औद्योगिक विकास को नया विस्तार
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में 3084 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव स्वीकृत किए गए, जिससे 15 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सोलन जिला के नालागढ़ में 350 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल डिवाइस पार्क व ऊना में लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से बल्क ड्रग पार्क की स्थापना की जा रही है।

पर्यटन विकास पर 2400 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए 2400 करोड़ रुपये की लागत से नए पर्यटक स्थल विकसित किए जा रहे हैं।

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। सोलन में 100 करोड़ रुपये की लागत से बहुविशेषज्ञ अस्पताल का निर्माण हो रहा है, जो स्थानीय जनता व पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा बनेगा।

मनरेगा व दिहाड़ी मजदूरों के लिए राहत
उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में 80 रुपये की वृद्धि कर 320 रुपये व अन्य दिहाड़ीदारों की मजदूरी 425 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

उपस्थित रहे कई गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]