मुख्यमंत्री की घोषणाओं व लंबित रेणुकाजी बांध के शिलान्यास से प्रभावित होकर बदली पार्टी
HNN / संगड़ाह
विकास खंड की ग्राम पंचायत शिवपुर के उपप्रधान जोगिंद्र सिंह अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा नेता बलबीर सिंह चौहान, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। जोगिंद्र सिंह ने बताया कि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दशकों से लंबित करीब 7,000 करोड़ की रेणुकाजी बांध परियोजना के लिए बजट उपलब्ध करवाए जाने, गत माह हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं तथा 162 करोड़ उद्घाटन व शिलान्यास से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है।
शुक्रवार को हरिपुरधार में पीएम मोदी के मंडी प्रवास की तैयारी को लेकर हुई बैठक मे जोगिंद्र के अलावा ग्राम पंचायत सताहन के कांग्रेस कार्यकर्ता जगत राम भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। भाजपा नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, इससे पूर्व गुरुवार को सैनधार क्षेत्र के गांव संदड़ा व खरड़ी मे सहीराम, अनिल, विक्रम, मनीराम, पुष्पा, बाबूराम, एनडी शर्मा, मीरा व अमरा आदि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि, इन कार्यकर्ताओं मे कुछ स्थानीय कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार हैं। पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने बताया कि, देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का सीधा लाभ आम जनता को पहुंच रहा है, जिस कारण अब लोग कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।