One-day workshop organized under Samagra Shiksha Abhiyan

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

HNN / चंबा

उपमंडल पांगी के मुख्यालय किलाड़ के पुस्तकालय भवन में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा छात्र के जीवन का आधार होता है, इसलिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी अहम भूमिका है।

उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्य का सत्य निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्कूल डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत किसी भी प्राथमिक पाठशाला में खेल का मैदान, स्टेज, बाउंड्री और शौचालय बनवाने का काम पंचायत के अंतर्गत करवाए जा सकते है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही घाटी के सभी प्राथमिक स्कूलों में एलईडी टीवी बैटरी बैकअप के साथ व पेन ड्राइव कोर्स शुरू करवाए जाएंगे, इससे बच्चों को सीखने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान विनोद कुमार जो पिछले दो सालों से जीपीएस धरवास में निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है, उनके इस नेक कार्य के लिए आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


Posted

in

,

by

Tags: