HNN / नाहन
स्वास्थ्य विभाग नाहन व नगर परिषद नाहन द्वारा संयुक्त रूप से परिषद के कर्मचारियों सहित शहर के आम लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर बस स्टैंड के समीप महिला यात्री निवास में लगाया गया। जानकारी के मुताबिक़ नाहन शहर में सफाई व्यवस्थता सम्भालने वाले कर्मचारियों में हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है।
ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के मकसद को लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित किये गए इस जांच शिविर में नगर परिषद कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, खून की जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा बीमारी को जांचा गया। इस दौरान लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि मंगलवार को नाहन बस स्टैंड के समीप महिला यात्री निवास में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों समेत अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कहा कि कैंप में लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।