लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सत्ता जाने के सदमे से उबर नहीं पा रही भाजपा/ बबलू पंडित

Shailesh Saini | 10 नवंबर 2024 at 3:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पंडित बोले प्रदेश मे मुद्दा विहीन हुई भाजपा समोसे- चटनी तक ही रह गई है अब सीमित

HNN News बीबीएन

सत्ता से बाहर हुई भाजपा अर्सा बीत जाने के बाद भी।सदमे से उबर नहीं पा रही है। यह बयान देते हुए इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित ने कहा कि कई धड़ों में बंटी भाजपा खुद हीअपने वर्चस्व की जंग लडने में लगी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इंटक राज्य अध्यक्ष बबलू पण्डित ने भाजपा की वर्तमान रणनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता सीएम और मंत्रियों के खाने से लेकर शौचालय तक के मुद्दों को बनाकर अपनी फजीहत करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रबंधन ने “बेकार से बगार भली” फार्मुले के तहत ओच्छी रणनीति अपनाई है, जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ नित नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

पण्डित ने कहा कि भाजपा नेताओं को ओच्छी राजनीति का विरोध करने की हिम्मत नहीं है और वे दबाव में आकर अपना कद घटा रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता प्रधानमंत्री तक को झूठी खबरें पहुंचा रहे हैं और अपनी गद्दी बचाने के लिए हर दिन नया बयान देते हैं।

इस प्रेस विज्ञप्ति में बबलू पण्डित ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि वे सहायता राशि के हक पर डाका डालकर केंद्र द्वारा हिमाचल से भेदभाव क्यों किया जा रहा है और भाजपा हिमाचल में कितने विकास के मुद्दों पर बात कर रही है।

बबलू पंडित ने कहा कि न केवल नेता प्रतिपक्ष बल्कि संगठन प्रमुख भी बौखलाहट में है। बबलू पंडित ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को यह चिंता सता रही है कि उन्हें फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाकर आने वाले समय में टिकट की दौड़ से बाहर नहीं कर दिया जाए।

वही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को समोसे और चटनी।के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है। बबलू पंडित ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक गरिमा पूर्ण पद पर यानी पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके हैं बावजूद इसके प्रदेश के विकास और केंद्र की अनदेखी के मुद्दों से हटकर वह ओछी राजनीति पर उतर आए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें