लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सतलुज में बहने के पांच दिन बाद महिला का शव झील किनारे 45 किलोमीटर दूर मिला

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नदी में गिरने के बाद सतलुज का तेज बहाव महिला को 45 किलोमीटर दूर ले गया, गोबिंद सागर झील के किनारे मिला शव

बिलासपुर

घास काटते समय फिसलकर नदी में गिरी थी महिला

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बिलासपुर सदर थाना के अंतर्गत तरेड़ गांव की एक महिला का शव घटना के पांच दिन बाद गोबिंद सागर झील के मलरांव क्षेत्र में मिला है। 15 जून को कौशल्या देवी (40) पत्नी ज्ञान चंद, गांव तरेड़ डाकघर चांदपुर निवासी, अपनी सास के साथ सतलुज नदी किनारे घास काटने गई थी, जहां अचानक पांव फिसलने से वह नदी में गिर गई।

बचाव प्रयास रहे विफल

महिला की सास ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया और दुपट्टा फेंका, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सकी। इसी दौरान किनारे खड़े मोटर बोट चालकों ने भी महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण सफल नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस और स्थानीय तैराकों ने मिलकर खोज अभियान शुरू किया, जिसमें ड्रोन की मदद भी ली गई।

45 किलोमीटर दूर मिला शव

लगातार खोजबीन के बाद गुरुवार शाम को महिला का शव मलरांव क्षेत्र में गोबिंद सागर झील के किनारे मिला। जहां से महिला नदी में गिरी थी, वहां से यह स्थान लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पानी के तेज बहाव के चलते शव इतनी दूर पहुंच गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]