HNN/ शिमला
सतलुज नदी से एक शव बरामद हुआ है जो कि 14 नवंबर से लापता चल रहे पंकज का है। मृतक की शिनाख्त पंकज पुत्र भूप सिंह निवासी गांव कलना, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मृतक का शव सतलुज नदी में कैसे पहुंचा। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
बता दें, पंकज 14 नवंबर की रात को लवी मेले की सांस्कृतिक संध्या में गया हुआ था। यहाँ से अचानक ही वह कही लापता हो गया। परिजनों ने बेटे को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया परंतु जब कहीं से भी उसका पता नहीं चल पाया तो परिजन पुलिस थाना पहुंचे और गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।
इसी बीच बीते रोज़ कुछ लोगों ने एक शव सतलुज नदी में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और मृतक के शव को कब्जे में लिया गया। इस दौरान जब शव की शिनाख्त करवाई गई तो यह शव पंकज का निकला।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि लापता युवक का शव सतलुज नदी से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मृत्यु के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।