HNN/शिमला
राजधानी शिमला के सुन्नी क्षेत्र में सतलुज नदी ने मिले शव की पहचान हो गई है। शव की पहचान 34 वर्षीय संदीप कपूर निवासी मशोबरा के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अणु क्षेत्र के समीप सतलुज नदी में एक शव पड़ा है।
पुलिस सूचना मिलने के बाद तुरंत ही सतलुज नदी पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जब पुलिस द्वारा शव की पहचान की गई तो पता चला कि बीते 7 सितंबर को संदीप के भाई नरेश द्वारा पुलिस में संदीप के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद नरेश को शव की पहचान के लिए बुलाया गया। नरेश ने अपने मृत भाई के शव की पहचान की। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुन्नी में कराया गया। जिसके बाद पता चला कि संदीप अपने पिता की मौत के बाद मानसिक तनाव में था।
जिस कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला पर कार्यवाही की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group