Featured News

HNN/ मंडी

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मानसून के आने से पहले ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रदेश के मंडी जिला में एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग सतलुज नदी के किनारे बकरियां चराते हुए नदी के तेज़ बहाव में बह गया। साथ ही 18 बकरियों के बहने की खबर भी सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी जिले की डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत सलापड कालोनी के सीयू गांव का रहने वाला 80 वर्षीय बुजुर्ग जिसकी पहचान सौजू राम , पुत्र स्वर्गीय काला राम के रूप में हुई है। वह अपनी 18 बकरियों को बीबीएमबी पावर हाउस सलापड के पास चरा रहा था, तभी अचानक सतलुज का जलस्तर बढ़ गया और बुजुर्ग अपनी बकरियों समेत नदी की चपेट में आ गया।

बताया जा रहा है कि नदी का बहाव इतना तेज था कि बुजुर्ग और बकरियां दूर तक बह गए। फ़िलहाल लापता बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Share On Whatsapp