The-car-rolled-off-the-road.jpg

सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिरी कार, युवक की दर्दनाक मौत

HNN/ चंबा

चंबा-तीसा मार्ग पर नकरोड के पास पेश आये एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मृत्यु हो गई है। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई जिससे उसमें सवार युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंचल कुमार पुत्र बलदेव राज (33) निवासी टिकरी गढ़ गाड़ी में सवार होकर निकला था। इसी दौरान जैसे ही वह चंबा-तीसा मार्ग पर नकरोड के पास पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। एसपी अभिषेक यादव ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: