HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर स्थित घुमारवीं थाना के तहत आने वाली कपाहड़ा पंचायत के गुरनाडू गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार (45) गुरनाडू गांव में ट्रैक्टर से समान उतार रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से लुढ़क कर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जब स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को दुर्घटनाग्रस्त खाई में देखा तो वह मौके पर पहुंचे और चालक को ट्रैक्टर से बाहर निकाला। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को अस्पताल पहुंचाना चाहा परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था।
घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बता दें कि राकेश कुमार अपने पीछे पत्नी सहित तीन बेटियों और एक बेटे को छोड़ गया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उप अधीक्षक अनिल ठाकुर ने कहा कि ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।