पांवटा साहिब के सतौन क्षेत्र की कांटीमश्वा सड़क पर पेश आया हादसा
HNN/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत सतौन क्षेत्र की कांटीमश्वा सड़क पर एक क्रेटा गाड़ी (एचपी 17बी-0373) के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय सामने आया, जब पांवटा साहिब से कांटीमश्वा घूमने गए ये पांचों युवक वापस पांवटा साहिब की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में जा गिरी।
गाड़ी में अजय चौधरी (22) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव ज्वालापुर, तहसील पांवटा साहिब, मनीष कुमार (29) पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव अमरगढ़, अनिश कुमार (26) पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव अमरगढ़, तहसील पांवटा साहिब, सौरभ चौधरी (22) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सूरजपुर तहसील पांवटा साहिब और प्रदीप कुमार (28) पुत्र फूल सिंह निवासी अमरगढ़, तहसील पांवटा साहिब सवार थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों का उपचार जारी है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group