HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की जान चली गई। इसके अलावा इस हादसे में 1 अन्य घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक की शिनाख्त सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
वही सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ट्रैक्टर जैसे ही नवादा क्षेत्र में मानपुर देवड़का सड़क पर पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां सचिन कुमार ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पांवटा के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।