लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क पार कर रही महिला की कार की चपेट में आने से मौत, मायके से लौट रही थी घर

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 16, 2021

HNN / ऊना

अंब- ऊना मार्ग पर एक महिला की कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान निर्मला देवी पत्नी तारा चंद निवासी भैरा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके से घर लौट रही थी। इसी बीच सड़क पार करते वक्त वह कार की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद चालक उसे घायल अवस्था मे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गया। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी अंब ईलमा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने मौके का जाकर निरीक्षण करने के उपरांत आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841