HNN/ ऊना
जिला ऊना के देहलां कस्बे में बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया परंतु व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय गुलशन साह पुत्र स्व. नटाई साह निवासी कुल्ला खास दोगच्छी जिला पूर्णिया बिहार सड़क क्रॉस कर रहा था।
इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।