HNN/ मंडी
जिला मंडी में एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक 500 बैग से भरा हुआ सीमेंट ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रक पठानकोट से पतलीकुहल कुल्लू की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही चालक मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे 154 मेहड़ के पास पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और सीमेंट से लदा सड़क किनारे पलट गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव व राहत का कार्य करते हुए चालक को ट्रक से निकाला और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि सीमेंट से लदा ट्रक सड़क किनारे पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।