HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के बरमाणा में पुलिस ने झाड़ियों में छिपकर बैठे दो युवकों से नशे की खेप बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान संजीव कुमार और विवेक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम डैहर-सलनू सड़क पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देख कर दो युवक झाड़ियों में छिपकर बैठ गए।
पुलिस जब वहां से गुजर रही थी तो उन्हें झाड़ियों से कुछ आवाजें सुनाई दी। उन्होंने जब टॉर्च से झाड़ियों में देखा तो दो युवक छिपकर बैठे हुए थे। पुलिस को देखकर युवक वहां से भागने लगे लेकिन कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 2.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841