HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के घुमारवीं में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े एक युवक से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान दीपक ठाकुर निवासी गांव पट्टा घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम घुमारवीं-बरठीं रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे एक युवक को देखा, जो अकेले खड़ा था। जब पुलिस उसके पास गई तो युवक घबरा गया। युवक को घबराता देख पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली।
इस दौरान युवक के पास से 1.95 ग्राम चिट्टा पाया गया। उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और युवक से पूछताछ जारी है।
Share On Whatsapp