HNN/ ऊना
ऊना स्थित भलेती के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दौरान बाइक पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीँ, पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 279, 304A के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। हमीरपुर जिले के खरवाड़ गांव निवासी बलविंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही वह ऊना-भोटा सड़क पर भलेती के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार के कारण बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि की है।