HNN/काँगड़ा
सकोह में सोमवार सुबह तीन बाइकों के बीच टक्कर में दो सवार घायल हुए हैं। चैतडू से धर्मशाला की ओर आ रहे दो बाइक चालकों ने चैतडू की तरफ जा रहे बाइक सवार को गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी।
इस हादसे में दो घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल लाया गया। पुलिस को दिए बयान में संजीव कुमार निवासी सुधेड़ ने बताया कि सोमवार सुबह वह सकोह अपने पार्सल कुरियर करने वाले ऑफिस के लिए जा रहा थे। इस दौरान चैतडू की तरफ से आ रहे दो बाइक सवारों ने उसे गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर में चोट आई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना के दौरान टक्कर मारने वाला एक बाइक सवार भी अपना संतुलन खोकर बाइक समेत गिर गया जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया था। हालांकि बाद में वह बाइक सवार भी वापस अस्पताल में पहुंच गया था। इसमें एक बाइक सवार सहौड़ा, जबकि दूसरा बीरता का है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group