blood.jpg

संस्कृत कॉलेज नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन

HNN/ नाहन

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने रक्तदान किया और लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. निशी जसवाल ने बताया कि बुधवार को संस्कृत महाविद्यालय नाहन में एनएसएस इकाई ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान कई छात्रों ने ब्लड डोनेट किया है। बताया कि आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है। ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: