HNN/ काँगड़ा
पुलिस चौकी ढांगू के तहत ढांगू माजरा रोड पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। हालांकि, शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। लिहाजा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है और धारा 174 के तहत आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने एक शव को ढांगू माजरा रोड पर लगे टोल बैरियर से कुछ दूरी पर चक्की खड्ड में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत डमटाल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई परंतु पहचान नहीं हो पाई। लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है।
उधर, डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है और ना ही व्यक्ति की पहचान हो पाई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।