HNN/ ऊना
जिला के थाना बंगाणा के तहत चमियाड़ी पंचायत के खेड़ी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। रोबन चंद पुत्र प्रेम चंद निवासी बड़ागांव जिला कांगड़ा अपने सांढू मंशा राम के साथ चमियाड़ी के खेड़ी जंगल में खैर के कटान ढुलाई के लिए अपने घोड़े लेकर आया था।
यहां जब खाना बना रहा था तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। एसपी ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि की है।