HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते मोहटली रैंप के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आज सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान के लिए नूरपुर के शव गृह में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से मोहटली क्षेत्र में रहने वाला यह व्यक्ति भीख मांगकर अपना गुजरा कर रहा। इसी बीच स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का शव मोहटली रैंप के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ देखा। इस बाबत जानकारी तुरंत डमटाल पुलिस को दी गई।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर 72 घंटों के लिए नूरपुर के शव गृह में रखवा दिया है ताकि व्यक्ति की पहचान हो सके।