HNN/ काँगड़ा
हरिपुर पुलिस थाने के तहत बिलासपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। हालाँकि महिला की मौत किन कारणों से हुई है इसके कारणों का खुलासा तो अभी तक नहीं हो पाया है परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर में 33 वर्षीय महिला की अचानक ही तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी। पति भी पत्नी की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे तुरंत नगरोटा सूरियां अस्पताल ले गया। यहां महिला ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि एक महिला की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के कारणों का पता चल सकें।