HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के पतलीकूहल बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पड़ा हुआ देखा। यह शव किसका है इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लिहाजा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पतलीकूहल बाजार में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इस बाबत जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस की टीम ने व्यक्ति को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।