संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ 34 वर्षीय युवक का शव

HNN/ बिलासपुर

बिलासपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत बामटा मेें नेशनल हाईवे-21 पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। मृतक युवक की पहचान 34 वर्षीय रिंपी निवासी बल्ह जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। युवक की मृत्यु कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है वहीं युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं है।

लिहाजा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच-21 पर बामटा के पास किसी ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा। लिहाजा इस बाबत जानकारी बिलासपुर सदर पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल पहुंचाया।

उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा लिहाजा जांच की जा रही है।


Copy Short URL


WA

by

Tags: