HNN/शिमला
संजौली में मस्जिद विवाद के बाद अब पुलिस ने यहां तैनात जवानों की संख्या बहुत कम कर दी है। पहले जहां सौ के करीब पुलिस जवान यहां तैनात थे, वहीं अब तीन-चार पुलिस ही कर्मी हैं। संजौली बाजार में 11 सितंबर को प्रदर्शन के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था, लेकिन अब माहौल सामान्य होने लगा है।
दोनों समुदायों के कारोबारियों का कहना है कि अब यह विवाद खत्म होना चाहिए। मुस्लिम समुदाय के कारोबारियों ने बताया कि उनका परिवार वर्ष 1967 से संजौली में रह रहा है और स्थानीय लोग उनके साथ हैं। हिंदू समुदाय के कारोबारियों ने भी कहा कि सभी लोगों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता है और आम लोगों को इस विवाद से कोई सरोकार नहीं है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संजौली में मस्जिद जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगातार एक महीने से था, लेकिन अब पुलिस की संख्या कम हो गई है। मस्जिद के बाहर तीन से चार पुलिस कर्मचारी तैनात हैं और बैरिकेड भी हटाए गए हैं। लोगों को बेरोकटोक जाने दिया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group