HNN/शिमला
देवभूमि संघर्ष समिति ने सोमवार को शिमला में प्रेसवार्ता कर घोषणा की कि संजौली मस्जिद विवाद पर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि प्रदेश भर में 28 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होंगे और शिमला में नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
भरत भूषण ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों से योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के हर जिले, तहसील में बाहरी राज्यों से विशेष समुदाय के लोग यहां आकर कारोबार और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द अवैध निर्माण हटाकर शांति व्यवस्था कायम की जाए और अगर इस मामले में लीपापोती की गई तो पांच अक्तूबर के बाद प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने 2 अक्तूबर को पंचायतों में होने वाली ग्रामसभाओं में पंचायत प्रतिनिधियों से प्रस्ताव पारित करने की मांग की, जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच और तय समय की ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने दावा किया कि जिस स्थान पर संजौली में मस्जिद बनी है, वह प्रदेश सरकार की जमीन है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group