HNN / संगड़ाह
पंचायत समिति सभागार में विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर माधवी सिंह ने की। उन्होने मौजूद लोगों को साधारण भाषा मे कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए माधवी सिंह ने कहा कि, यदि कहीं समस्या है तो उसका समाधान भी है।
उन्होंने कहा कि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग के कम वार्षिक आय वाले लोगों व महिलाओं आदी के पास अपने मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, तो सरकार द्वारा निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
इस दौरान कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर व राजस्व कर्मी सुरेश भारद्वाज के अलावा कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।