जनजातीय दर्जा न दिए जाने के लिए भाजपा नेताओं के प्रति जताई नाराजगी
HNN / संगड़ाह
हाटी समिति की संगड़ाह जोन इकाई की बैठक सोमवार को बीवीएन स्कूल परिसर संगड़ाह में सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी विधानसभा से चुनाव से पूर्व गिरीपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन अथवा गतिविधियां तेज करने व सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान 26 फरवरी को शिलाई में होने वाले हाटी खुमली सम्मेलन की तैयारियों व लोगों को ले जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था पर चर्चा की गई। इससे पूर्व शनिवार को उपमंडल संगड़ाह के रजाणा व रविवार को अंधेरी गांव मे हाटी समिति की खुमली बैठक हुई। समिति पदाधिकारियों ने बयान मे कहा कि, वर्ष 1967 मे साथ लगते तत्कालीन यूपी के बाबर जौंसार क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति दर्जा मिलने के बाद से गिरिपार के लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं।
उन्होने कहा , 1979 मे अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य टीएस नेगी ने भी इस बारे सिफारिश की थी। बैठक में हाटी समिति से जुड़े हेमचन्द शर्मा, रामलाल शर्मा, जयगोपाल शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, जोगिंद्र ठाकुर, सुभाष शर्मा, उदयराम शर्मा व योगेंद्र कपिला के अलावा पंचायत प्रधान व उपप्रधान नीलम, कृष्णा देवी, वीरेंद्र, कुलानंद, केशवानंद आदि मौजूद रहे।