लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

संगड़ाह में बनाया जाएगा डे बोर्डिंग स्कूल व आदर्श हॉस्पिटल- विनय कुमार

Ankita | 17 अगस्त 2024 at 10:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधानसभा उपाध्यक्ष ने हरियाली मेला संगड़ाह का किया समापन

HNN/ संगड़ाह

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार आज रेणुका विधान‌सभा के संगड़ाह में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले और त्योहार हमारी प्राचीन, संस्कृति के परिचायक है। इनसे जहां हमारा मनोरंजन होता है वहीं आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र डॉ वाई एस परमार का चुनाव क्षेत्र रहा है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी उस चुनाव क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हिमाचल में आई आपदा के समय केन्द्र से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने के बावजूद भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रयासों से प्रदेश को पुनः समृद्धि की ओर लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संगड़ाह में उनका बचपन गुजरा है इसलिए संगड़ाह से उनका विशेष लगाव रहता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा रेणुका विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जाएगा तथा उस दौरान इस क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई मांगों को भी उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल को 50 बिस्तर की क्षमता वाला हॉस्पिटल करने की मांग को भी उनके समक्ष रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है। रेणुका विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए संगडाह को चयनित किया गया है और शीघ्र ही स्थल चयन के उपरांत यहां डे-बोडिग स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा संगड़ाह में न्यायालय खोलने की मांग की गई है जिसके लिए वह प्रयास रत है।

उन्होंने कहा कि संगड़ाह में विद्युत का सब डिवीजन खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा शिलाई में कर दी गई है इसके लिए शीघ्र ही कैबिनेट में मंजूरी ले ली जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आदर्श हस्पताल खोलने के लिए भी संगड़ाह का नाम उनके द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगड़ाह क्षेत्र में मिनी सचिवालय खुलने से यहां के लोगों की अधिकतर समस्याओं का हल एक ही छत के नीचे हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर से अनेकों ऐसे खिलाड़ी उभर कर निकलें हैं जो प्रदेश का ही नहीं देश का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। ग्रामीण श्रेत्रों में अनेकों ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जिन्हें इस तरह के मेलों के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखानें का अवसर मिलता हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मेधावी खिलाडियों की कमी नहीं है परन्तु उनका आत्म-विश्वास और मनोबल बढाने की आवश्यकता है।

इससे पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस रेणुका मंडल व मेला कमेटी अध्यक्ष तपेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उनको डांगरा, लोहिया व टोपी पहना कर सम्मानित किया। मेला के दौरान वालीबाल, बैडमिंटन तथा कब्बड्डी आदि खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। उपाध्यक्ष ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।

उन्होंने मेला कमेटी को 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने इससे पूर्व संगडाह के विश्राम गृह में स्थानीय लोगों की मांगो और समस्याओं को भी सुना तथा उनकी सभी मांगों और समस्याओं का शीध्र निपटारा करनें का आश्वासन दिया। लोगों की मांग पर हेलीपैड से मिनी सचिवालय की ओर जाने वाली सड़क की मुरम्मत के लिए उन्होंने उपायुक्त सिरमौर को धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए कहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]