HNN / संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अन्तर्गत आने वाले गांव शीली भंगाडी के एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय सुनील पुत्र कल्याण सिंह सोमवार सांय घर से कुछ ही दूरी पर घास लेने गया हुआ था। घर लौटते वक्त अचानक उसका पैर फिसल जाने से वह गहरी खाई में गिर गया।
घायल अवस्था में परिजन उसे नौहराधार सीएचसी ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सोलन के लिए रेफर कर दिया गया। गिरीपुल के नजदीक पहुंचने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार को राजगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। नायाब तहसीलदार काकु राम ने बताया कि, सरकार की और से मृृतक के आश्रितों को निर्धारित राहत राशि जारी की जाएगी।