लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह के जागर सिंह 12 दिन से लापता, बेटी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज

Ankita | 27 मार्च 2024 at 3:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

सिरमौर जिला के संगड़ाह विकासखंड में ग्राम पंचायत सैंज के लजवा गांव के निवासी जागर सिंह पुत्र ध्यान सिंह पिछले 12 दिनों से घर से लापता है। दूर-दूर तक ढूंढने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। 55 वर्षीय जागर सिंह से मोबाइल पर आखरी बार बात 17 मार्च को हुई बताई जा रही है।

लजवा गांव के निवासी बलबीर ठाकुर से 17 मार्च को मोबाइल पर हुई इस आखिरी बात में जागर सिंह ने बताया कि वह रोहडू क्षेत्र के अड़हाल गाव में दिहाड़ी कमाने गया हुआ है। उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जागर सिंह मूलत हरिपुरधार के गैहल गांव का निवासी है परंतु पिछले लगभग 20 वर्षों से वह लजवा गांव में रह रहा है। जागर सिंह के घर में उसकी पत्नी, सात बेटियां और एक छोटा बेटा लगभग 12 दिनों से परेशान है और प्रशासन से उन्हें ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं।

तीन दिनों तक जगह-जगह संपर्क करने के बाद जागर सिंह की पुत्री प्रियंका शर्मा ने 21 मार्च को संगड़ाह पुलिस थाने में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से उन्हें ढूंढने का आग्रह किया है परंतु ट्रैकिंग पर फोन लगाकर रोहडू क्षेत्र में कई जगह ढूंढने के बावजूद भी पुलिस को जागर सिंह का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।

उधर, एसएचओ संगबड़ाह बृज लाल मेहता ने बताया कि जागर सिंह की पुत्री प्रियंका शर्मा ने 21 मार्च को संगड़ाह पुलिस थाने में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रोहडू, शिमला, जुब्बल, कोटखाई, रोनहाट आदि कई स्थानों पर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया। मगर अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि जागर सिंह की तलाश जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]