संगड़ाह/ अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने पकड़ी दो गाड़ियां

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 12, 2021

एक महिला व दो नाबालिग सहित 5 पर एफआईआर 

HNN / संगड़ाह

अवैध रूप से लाई जा रही शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ संगड़ाह पुलिस ने दो गाड़ियों को कब्जे में लिया है। पुलिस द्वारा आज सुबह रेणुकाजी से संगड़ाह की तरफ आ रही शराब से लदी पिकअप एचपी-18बी- 4175 तथा इसे पायलट कर रही एक्सयूवी एचपी-71- 0016 को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अवैध रूप से लाई जा रही 40 पेटी देसी संतरा, 10 पेटी नाइट ब्लू, 10 पेटी रोयल स्टेग शराब व 10 पेटी थंडरबोल्ट बियर पकड़ी गई।

शराब लेकर आ रहे कोलर निवासी रणवीर सिंह उर्फ राणी, उनकी पत्नी नीलम देवी तथा यमुनानगर के फिरोज खान को पुलिस ने बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जबकि, दो अन्य आरोपी नाबालिग है। सूत्रों के अनुसार इलाके में काफी अरसे से पेशेवर लोगों द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है। संगड़ाह ठेके मे शराब निर्धारित रेट से महंगी मिलना यहां बाहरी राज्यों की अवैध शराब बिकने का एक मुख्य कारण बताया जा रहा है। हाल ही मे क्षेत्र के अंधेरी व कुछ अन्य स्थानों पर भी पुलिस द्वारा अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है।

तेज तर्रार एसडीपीओ शक्ति सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा इससे पहले भी अवैध धंधों से जुड़े कईं लोगों को पकड़ा जा चुका है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि उक्त मामले में शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ दो गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है तथा 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमे से 3 लोगों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य दो नाबालिग को जूविनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात जारी है।

The short URL is: