संक्रमण के मामलों में गिरावट, यह जिला हुआ कोरोना मुक्त

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है जो कि एक अच्छा संकेत है। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा प्रतिदिन 4 से 5 मरीजों की जान भी जा रही है।

बावजूद इसके कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के एक्टिव केस 1270 रह गए हैं। तो वही प्रदेश का जिला सिरमौर कोरोना मुक्त हो गया है जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित जिला वासियों ने भी राहत की सांस ली है।

अस्पताल में भर्ती दो मरीज ठीक होने से जिले में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 221604 मामले आ चुके हैं। इनमें से 216608 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3709 पहुंच गया है।

बिलासपुर जिले में 79, चंबा नौ, हमीरपुर 269, कांगड़ा 451, किन्नौर चार, कुल्लू 25, लाहौल-स्पीति एक, मंडी 186, शिमला 84, सोलन 27 और ऊना में 133 सक्रिय मामले हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: