HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इसके अलावा प्रतिदिन तीन से 5 मरीजों की जान भी जा रही है। तो वही त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ भी उमड़ रही है।
ऐसे में कोरोना का खतरा और अधिक बढ़ गया है। बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस दो हजार के करीब पहुंच गए हैं, जबकि स्कूली वि़द्यार्थी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना एक्टिव मामले 1978 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 223876 मामले आ चुके हैं।
इनमें से 218150 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3732 पहुंच गया है। बिलासपुर जिले में 155, चंबा 31, हमीरपुर 366, कांगड़ा 855, किन्नौर चार, कुल्लू 40, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 173, शिमला 113, सिरमौर एक, सोलन 30 और ऊना में 210 एक्टिव मामले हैं।