Shri-Renuka-Ji-Wildlife-tender-came-into-controversy

श्री रेणुका जी वाइल्ड लाइफ का टेंडर आया विवादों में

HNN/ श्री रेणुका जी

वीरवार को श्री रेणुका जी चिड़ियाघर के लिए बैटरी गाड़ी और साइकिलों के लिए हुए टेंडर पर विवाद खड़ा हो गया है। यह टेंडर हिमाचल प्रदेश वाइल्डलाइफ के द्वारा लगाया गया था। टेंडर प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाने वाले शिकायत कर्ताओं द्वारा इसकी शिकायत वाइल्ड लाइफ के चीफ कंजरवेटर को भी की गई है। शिकायतकर्ता कल्याण सिंह, जगदीश चंद्र, जीत सिंह, रवि ठाकुर, संजू ठाकुर का आरोप है कि वीरवार को टेंडर प्रक्रिया में नियमों को दरकिनार किया गया है।

कल्याण सिंह का कहना है कि टेंडर के फार्म सुबह 10:00 बजे दिए जाने थे। मगर विभाग के द्वारा चुनिंदा ठेकेदारों को फार्म दिए गए। उन्होंने कहा कि जब वे 10:30 बजे फार्म लेने के लिए पहुंचे तो वाइल्ड लाइफ स्टाफ के द्वारा फॉर्म देने से मना कर दिया गया। शिकायत करने वाले ठेकेदारों का कहना है कि टेंडर के फार्म 10:00 बजे से पहले दिए नहीं गए और ठीक 10:30 बजे फार्म देने से मना कर दिया गया। जिसके चलते कई ठेकेदार टेंडर डालने से वंचित रह गए।

शिकायत कर्ताओं का कहना है कि कम से कम 11:00 बजे तक का टाइम दिया जाना चाहिए था। इनका आरोप यह भी है कि विभाग के द्वारा केवल चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ही ऐसा किया गया है। उन्होंने वाइल्ड लाइफ के चीफ कंजरवेटर से मांग करते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया को रद्द कर फिर से टेंडर करवाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो इसके लिए वे सभी न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।

उधर, डीएफओ वाइल्ड लाइफ रवि शंकर का कहना है कि टेंडर फार्म कभी भी लिए जा सकते थे। उन्होंने बताया कि टेंडर सबमिट किए जाने का टाइम 10:00 बजे रखा गया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता से अपनाई गई है।


Copy Short URL


WA

by

Tags: