श्री रेणुका जी मेला 2021 के समापन समारोह में सिरमौर आएगें राज्यपाल

BySAPNA THAKUR

Nov 18, 2021

HNN/ नाहन

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 2021 के समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कल एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर आएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल दोपहर 1.30 बजे ददाहु पहुचेगें और मुख्य मंदिर परिसर में शीश नवाएगे और पश्चात देवपालकियो को कंधा देकर विदाई देगे।

राज्यपाल रेणू मंच से समापन समारोह की अध्यक्षता करेगें और विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी करेंगे। एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया कि राज्यपाल अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेला में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही विकासात्मक प्रदर्शनियों व खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे।

The short URL is: