लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के लिए कलाकारों का ऑडिशन 5 नवंबर को

PARUL | 2 नवंबर 2024 at 12:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा।ऑडिशन में सिरमौर सहित अन्य जिलों से श्रेणी सी व डी के कलाकार चयनित किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष सांस्कृतिक समिति रेणुकाजी मेला एलआर वर्मा ने बताया कि कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन आगामी 5 नवंबर को सुबह 9:00 बजे एसएफडीए सभागार में होंगे।


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी दी कि ऑडिशन में चयनित कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला-2024 की सांस्कृतिक संध्याओं में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये ऑडिशन कलाकार चयन समिति की निगरानी में गीत-संगीत के प्राध्यापकों की द्वारा लिए जाएंगे।इच्छुक कलाकारों को निर्धारित दिवस पर ऑडिशन के लिए पहुंचना होगा। हालांकि ऑडिशन की प्रक्रिया देर शाम तक चलेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


कलाकारों का पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा. इसके अलावा इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला भाषा अधिकारी सिरमौर को उनकी मेल dlosirmaur@gmail.com पर 4 नवंबर तक कर सकते हैं।चयनित कलाकारों को उनके लिए निर्धारित प्रस्तुति की तिथि के अनुसार दूरभाष के माध्यम से एक दिन पूर्व सूचित किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष 01702-223115 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने कहा कि श्रेणी ए और बी के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदनों और पूर्व में गायन के रिकार्ड व अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]