श्री नैना देवी में जेब कतरे ने उड़ाए 1.5 लाख रुपए, श्रद्धालु की जेब पर किया हाथ साफ

BySAPNA THAKUR

Oct 14, 2021

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में उस समय हड़कंप मच गया जब पानीपत निवासी एक श्रद्धालु की जेब से लाखों की नकदी चोरी हो गई। जेब कतरों ने बड़ी सफाई से इस वारदात को अंजाम दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है तथा सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

लिहाजा पुलिस ने भी पीड़ित श्रद्धालु की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में पानीपत निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि आज नवमी पर वह परिवार सहित श्री नैना देवी में मां के दर्शन को आए हुए थे। इस दौरान अचानक ही किसी ने उनकी जेब में मौजूद 1.5 लाख रुपए पर हाथ साफ कर लिया।

वही दूसरी तरफ श्रद्धालुओं और जेब कतरों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर जहां एक तरफ सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। लिहाजा पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

The short URL is: