श्रीनयनादेवी में 30 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

HNN/ बिलासपुर

प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में बीते कल एक बार फिर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रदेशभर सहित बाहरी राज्यों के तकरीबन 30 हजार के करीब श्रद्धालु मां के चरणों में शीश नवाने पहुंचे। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं ने सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी के आने का इंतजार किया और मां के दर पर हाजिरी लगाई।

तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। बता दे कि नवरात्रों के बाद से शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की आवक कम हो गई थी परंतु बीते कल भैया दूज पर्व के उपलक्ष पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिला।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: