HNN/ बिलासपुर
श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले सोमवार से शुरू हो गए हैं। ऐसे में श्री नयना देवी के दरबार को भी फूलों से सजाया गया है। वही श्रावण अष्टमी के उपलक्ष पर बाहरी राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु मां नयाना देवी के दर पर शीश नवाने पहुंच रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की डोज का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।
वही श्रावण अष्टमी के पहले नवरात्र पर मां नयना देवी के दरबार में हजारों भक्तों ने शीश नवाया। इस दौरान तकरीबन 15000 श्रद्धालु मां के दर पर नमस्तक हुए। हालांकि हजारों श्रद्धालु ऐसे भी थे जिन्हें दर्शन किए बिना ही वापस लौटना पड़ा जिसका मुख्य कारण उनके पास न तो आरटी पीसीआर रिपोर्ट थी और ना ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट था। लिहाजा श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया।