शौच करने गई दुल्हन हुई गायब, परिजनों के साथ आई थी बाबा के दरबार में

HNN / ऊना

परिजनों के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने आई एक नई नवेली दुल्हन अचानक मंदिर से गायब हो गई। हाल ही में इसकी शादी हुई थी। वही दुल्हन के गायब होने के बाद घर से गहने और नकदी भी गायब है। बता दें कि युवती पंजाब के जालंधर की रहने वाली है जिसकी हाल ही में ऊना के एक युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद लड़की के परिजन बहू को लेकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने गए हुए थे।

इसी दौरान मंदिर में दुल्हन ने अपनी सास को कहा कि वह शौचालय जा रही है। जब काफी देर तक दुल्हन वापस नहीं आई तो सास उसे देखने के लिए शौचालय गई, लेकिन वहां कोई नहीं था। इसके बाद परिजनों ने मंदिर के आसपास सारी जगह दुल्हन की तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया वही युवती का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

थक हार कर जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि लॉकर से गहने और नकदी भी गायब है। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: