HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के मालरोड पर शेर ए पंजाब के पास वुडलैंड के शोरूम में अचानक चिंगारी सुलग गई। इस दौरान शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी अनुसार वुडलैंड के शोरूम में सुबह 3 बजे अचानक आग भड़क उठी। गश्त पर निकली पुलिस ने जब शोरूम से धुआं उठता देखा तो इस बाबत जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड में डेढ़ लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निकांड में शोरूम के अंदर रखें कपड़े और जूते जलकर राख हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group