HNN / ऊना
जिला कुल्लू के बाद अब जिला ऊना में आग लगने की घटना सामने आई है। बता दें कि चिंतपूर्णी से 4 किलोमीटर दूर चलाली में एक बिजली उपकरण की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। अग्निकांड से पीड़ित दुकानदार को 20 लाख का नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
वही, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि दुकान के अंदर रखे 50 लाख के सामान को तो बचा लिया गया है लेकिन कुछ महंगा सामान जलकर राख हो गया है। उधर एएसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार के बयान दर्ज किए।